मुरादाबाद, जुलाई 6 -- संदिग्ध हालात में बीते दिन एक महिला ने फांसी लगा ली। गंभीर हालत में परिजनों ने उसको अस्पताल पहुंचाया, जहां शनिवार रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला की मौत की सही वजह जानने को पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव बहादुर नगर निवासी चन्दू गिरी के बेटी आरती की शादी फरीदनगर निवासी मुकेश पुत्र जसपाल के साथ हुई थी, मुकेश मजदूरी का काम करता है ,उसका 11 साल का बेटा प्रशान्त और 9 साल की बेटी उर्मी है। तीन जून को संदिग्ध हालात में आरती फांसी के फंदे पर लटकी मिली। परिवार के लोगों ने खामोशी के साथ उसे फंदे से नीचे उतारकर काशीपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत में सुधार नहीं होने पर उ...