मुरादाबाद, जून 7 -- नगर में कोतवाली क्षेत्र में किसी शरारती तत्व ने सड़क पर मांस का टुकड़ा गिरा दिया। यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा में आने पर तत्काल एसडीएम ने एक्शन लेकर मामले को दुरुस्त करा दिया। ईद उल जुहा के पर्व पर शनिवार को कोतवाली से 200 मीटर की दूरी पर एक डॉक्टर के क्लीनिक के पास मांस का एक बड़ा टुकड़ा सड़क पर गिरा मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना नगर पालिका अध्यक्ष देने का प्रयास किया गया किंतु फोन रिसीव नहीं हो सका। जिस पर यह मामला तत्काल सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। भाजपायों ने इसे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फिजा बिगाड़ने का प्रयास बताया। भाजपा के मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार तथा भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार चौहान ने तत्काल एसडीएम प्रीति सिंह से संपर्क किया। जिस पर एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पालिका सफाई क...