मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- सरकार और मंडलायुक्त ने हाईवे पर ई- रिक्शा का संचालन रोकने के लिए कड़े आदेश जारी किए हुए हैं लेकिन अफसरों की लापरवाही के चलते ई-रिक्शा धड़ल्ले से हाईवे पर दौड़ रहे हैं जिससे आए दिन हादसे का खतरा बना रहता है। दो दिन के भीतर ई- रिक्शा चालक और महिला सहित तीन लोगों की हाईवे पर ई-रिक्शा में मौत हो चुकी है। हाईवे पर अवैध ई-रिक्शा संचालन को लेकर आम लोग और प्राइवेट बस ओनर्स एसोसिएशन संग कई संगठन इन वाहनों के हाईवे पर चलने का विरोध जताते हुए इन पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नगर के कमालपुरी चौराहा पर अवैध रिक्शा स्टैंड बना हुआ है, इसकी वजह से निरंतर जाम की स्थिति और हादसे का खतरा बना रहता है। फोटो: ठाकुरद्वारा हमारी यूनियन कई बार कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दे चुकी है की कमालपुरी चौर...