मुरादाबाद, जुलाई 23 -- नगर के मोहल्ला नई बस्ती मुंडो वाला वार्ड नंबर 16 में विवाहिता मन्तशा की 21 जुलाई को दहेज के लिए ससुराल के लोगों ने गला घोटकर हत्या कर दी थी। मृतका के पिता इरशाद अली ने पति उमर फारूक, ससुर रहीस अहमद, जेठ शरीफ और सास अनीसा निवासी वार्ड 16 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को पुलिस ने पति उमर फारूक का चालान कर कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्र कुमार सिंह ने बताया कि शेष आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...