मुरादाबाद, जून 14 -- ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सड़क हादसे में अमरोहा के छोटा हाथी चालक को बेकाबू वाहन ने रौंद दिया। वाहन के पहिये से चालक की दोनों टांगे कुचल गई। गंभीर हालत के चलते डाक्टरों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई। चालक की मौत से पत्नी और बच्चों का रो- रो कर बुरा हाल है। अमरोहा के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरादाबादी गेट (दरबारे कलां) के रहने वाले 48 वर्षीय इरशाद पुत्र शहजादे अहमद पेशे से छोटा हाथी चालक थे, वाहन चलाकर वह परिवार का पालन-पोषण करते थे। परिजनों के मुताबिक शनिवार सुबह काम के सिलसिले में वह ठाकुरद्वारा गए थे। बताया जा रहा है कि वहां इरशाद किसी के इंतजार में अपना वाहन खड़ा कर सड़क किनारे आराम कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उनकी टांगे कुचल गईं। गंभाी...