मुरादाबाद, अगस्त 7 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव आलमगीरपुर में गुरुवार की देर रात तमंचा चेक करते हुए फायर हो जाने से युवक की मौत हो गई। परिजनों ने दावा किया है कि पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या की गई है। देर रात पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव आलमगीरपुर निवासी ठकरी सिंह के सबसे छोटे पुत्र प्रदीप कुमार 25 वर्ष का मुर्गी पालन और ब्याज पर पैसे देने का काम था। प्रदीप कुमार को गांव के ही कुछ युवक गुरुवार की रात अपने साथ ले गए और कुछ ही देर बाद युवक प्रदीप कुमार के गोली लगने से मौत हो जाने की खबर फैल गई। प्रदीप कुमार के भाई राजेंद्र, आदि प्रदीप कुमार को लेकर उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग प्रदीप कुमार का शव लेकर गा...