मुरादाबाद, मई 7 -- केंद्र एवं राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने लेकर अभियान चला रही हैं। इसके लिए विशेष कर युवा पीढ़ी को बिना हेलमेट एवं अन्य गलतियों की जानकारी दे रहे हैं। अभियान को लेकर् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दुर्घटना से सुरक्षा के संबंध में पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा , वरिष्ठ उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्रांतर्गत यातायात के सुचारू रूप से आवागमन को वाहनों,मुख्य मार्गों ,पेड़ों,पोल पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गये, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज, पसियापुर पदार्थ में जागरूकता अभियान चलाया कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं को पम्पलेट वितरित कर यातायात के नियमों का पालन करने को ज...