मुरादाबाद, मार्च 15 -- होली का पावन पर्व शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए नगर के मुख्य बाजारों से चौपाई निकाली गई। लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मुस्लिम समुदाय रोजे रख रहे हैं, इसलिए हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम घरों पर इफ्तार के समय गुझिया भेजकर उनको होली की खुशियों में शामिल किया। वहीं इस दौरान बाजारों से निकली चौपाई को लेकर डिप्टी एसपी और चौपाई आयोजकों में नोंकझोंक हो गई। एएसपी ने चौपाई के वाहन को जबरन ले जाने का प्रयास किया लेकिन भाजपाइयों के विरोध करने पर एएसपी वहां से चले गए। नगर के गंज बाजार ,बुध बाजार, शगुन रेस्टोरेंट चौराहा,कोतवाली चौराहा,मीठास स्वीट्स चौराहा, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोड बड़ा बाजार से होकर होली की चौपाई निकाली गई। चौपाई में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर अज...