मुरादाबाद, मई 2 -- हादसे में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली को बदलने का आरोप दंपति और उनकी बेटी की गई थी हादसे में जान फोटो 1,2,3 ठाकुरद्वारा। करनपुर रतुपुरा मार्ग पर बुधवार सुबह हादसे में दंपति और उनकी बेटी की मौत के बाद ग्रामीणों ने हादसे में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली बदलने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी घेरी। इसके बाद हंगामा करते हुए हाईवे जाम भी किया। जनपद बिजनौर के शिवाला कलां थाना क्षेत्र के फिना रामपुर निवासी दंपति कविराज और उनकी पत्नी तथा पुत्री आराध्या सहित 6 लोग मामा संजय निवासी खाई खेड़ा की बेटी की शादी में शिरकत के बाद बुधवार की सुबह कार से घर लौट रहे थे तो करनपुर रतुपुरा मार्ग पर सरकड़ा परमपुर गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित दौड़ती लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने कार को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में दंपति और बेटी की मौत हो गई थी जबकि तीन ...