मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- थाना क्षेत्र में पांच दिन से लापता गांव माधोवाला निवासी वृद्धा की गला घोटकर हत्या की गई थी। रविवार को पोस्टमार्टम में इसकी पुष्टि हुई है। वृद्धा का शव शनिवार को माधोवाला और कामलपुरी गांव के बीच ट्यूबवेल के पास क्षतविक्षित हालत में मिला था। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए काशीपुर मार्ग पर पांच घंटे जाम लगाकर हंगामा किया था। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने एसआई कुलदीप कुमार को निलंबित किया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना ठाकुरद्वारा के गांव माधेवाला निवासी वृद्धा फूलवती(65) पत्नी राजपाल सिंह बीते 23 सितंबर को गांव कमालपुरी के लिए निकली थी। उसके बाद से वापस नहीं लौटीं। परिवार वालों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन प...