मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर मंगलवार की रात 1:00 बजे हल्द्वानी से ठाकुरद्वारा आ रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। कार में शिक्षक दंपति और उनके दो बच्चे सवार थे। इस हादसे में गांव पंडितपुर में प्राथमिक विद्यालय में पीजीटी के पद पर तैनात अमरोहा निवासी शिक्षिका मंजू लता (48) की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा-बेटी घायल हो गए और पति पति नरेश कुमार (52) को मामूली चोट आई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को ठाकुरद्वारा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर काशीपुर के लिए रेफर कर दिया। जवाहर नवोदय विद्यालय में पीजीटी के पद पर तैनात नरेश कुमार की पत्नी मंजू लता ब्लॉक क्षेत्र के गांव पंडितपुर में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थी। मंगलवार की रात लगभग 1:00 बजे नरेश कुमार अपने परि...