मुरादाबाद, अगस्त 31 -- क्षेत्र में रविवार को आवारा कुत्ते ने एक मासूम पर हमला कर उसे बुरी तरह नोंचकर घायल कर दिया। मासूम की चीख पुकार सुन बचाने पहुंचे युवक को भी कुत्ते ने जख्मी कर दिया । ग्रामीणों ने दोनों घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एंटी रेबीज इंजेक्शन लगा और दवाइयां देकर उनका उपचार शुरू किया। नगर और देहात क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रविवार को नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला वार्ड नंबर 18 निवासी शकील अहमद का 6 वर्षीय पुत्र आहद घर के पास खेल रहा था, तभी आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। मासूम की चीख-पुकार पर मोहल्ले के युवक रिहान ने किसी तरह कुत्ते से बच्चे को छुड़ाया, तो गुस्साए कुत्ते ने युवक को भी जख्मी कर दिया। शोर मचाने पर आवारा कुत्ता ...