मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- कोतवाली एवं ब्लाक क्षेत्र के गांव राईभूड़ में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के मेले का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। गांव राईभूड़ में बुधवार को रामगंगा नदी के घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। ग्राम प्रधान एवं भाजपा के जिला महासचिव भानु प्रताप सिंह ने गंगा तट पर पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि कामना की। सुबह से लेकर शाम तक मेले में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। मेले पहुंचने के लिए इस बार भी श्रद्धालुओं ने ट्रैक्टर ट्राली का ही सहारा लिया। इस दौरान बच्चों ने मेले में चाट, पकौड़ी, जलेबी आदि का आनंद उठाय...