मुरादाबाद, अगस्त 14 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार देर शाम नगर के मुख्य मार्ग से कैंडल तिरंगा मार्च निकाला। इस दौरान शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। गुरुवार देर शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष शमीम चौधरी के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष वसीम अहमद के संचालन में नगर के मुख्य मार्गों से कैंडल के साथ तिरंगा जुलूस निकालकर भारत के अमर शहीदों को याद किया और शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कैंडल जलाई। इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष एवं जिला सचिव सादिक सिद्दीकी, जिला सचिव हाजी रईस बल्ले आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...