मुरादाबाद, दिसम्बर 31 -- नगर के नागलिया रोड पर मंगलवार की दोपहर चार युवकों ने अधिवक्ता के रास्ते से वाहन हटाने को लेकर कहने पर मारपीट कर दी। अधिवक्ता अपने साथी के घर से दावत खाकर लौट रहे थे। इस मामले के बाद नगर के अधिवक्ताओं ने घटना का विरोध करते हुए कोतवाली में हंगामा कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की दोपहर अधिवक्ता कासिम अली अपने साथियों के साथ दावत खाकर लौट रहे थे। नगलिया मस्जिद के पास चार युवक रास्ता घेरकर खड़े थे, जिससे आने-जाने का रास्ता बंद था। अधिवक्ता कासिम अली और उनके साथियों ने उनसे रास्ते से वाहन हटाने को कहा तो मोहम्मद फरमान, अता वारिस, गुलफाम और फैजान नामक युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर मारपीट कर दी। उन्होंने अधिवक्ता के भाई के समझाने पर आरो...