सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- प्राचीन श्री पंचायती ठाकुरद्वारा मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक में मंदिर के भीतरी क्षेत्र में सौंदर्यकरण कराए जाने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही समिति के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता द्वारा अपने पद से दिए गए इस्तीफे को सर्वसम्मति से अस्वीकृत कर दिया गया। मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में महामंत्री राकेश कुमार अग्रवाल द्वारा मंदिर के भीतर जगमोहन दरबार और भण्डारा हॉल में फर्श का पुनर्निर्माण, श्री गणेश जी और मां सरस्वती की मूर्तियां स्थापित कराना व ठाकुर जी के गर्भगृह के किवाड़ों पर राजस्थान के कारीगरों द्वारा चांदी मढवाना सहित अन्य सौंदर्यकरण के कार्यों के प्रस्ताव रखे गए। जिनका अनुमोदन उपाध्यक्ष ब्रह्म सिंह पुंडीर एवं ऑडिटर मुकेश गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में विचार विमर्श के बाद सभी प्रस्तावों को सर...