गाज़ियाबाद, जुलाई 26 -- गाजियाबाद, संवाददाता। ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में शनिवार को हरियाली तीज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कक्षा छठी से 12वीं तक की छात्राओं ने उत्साह के साथ मेहंदी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कक्षा छठी से आठवीं तक की प्रतियोगिता में हिमांशी ने पहला स्थान और आतिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा 9वी से 10वीं कक्षा की मेहंदी प्रतियोगिता में शगुन में पहला स्थान और कक्षा 11वीं से 12वीं के बीच हुई प्रतियोगिता में खुशी गर्ग ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने विजेता बनी छात्राओं को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...