मुरादाबाद, अगस्त 16 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव पसियापुर पदार्थ निवासी युवक राजस्थान में फैक्ट्री में टिनशेड लगाने के दौरान ऊंचाई से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने शुक्रवार को ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्करजाम कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव पसियापुरा पदार्थ निवासी रूपेश कश्यप 18 पुत्र चंद्रसेन अपने गांव के निवासी ठेकेदार के साथ राजस्थान में फैक्ट्री में टिनशेड लगाने के काम में मजदूरी पर गया था। काम करते समय गुरुवार की शाम वह बहुत ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा और उसकी मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह उसका शव गांव में पहुंचा थे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने शुक्रवार की सुबह पसियापुर पदार्थ में ढकिया कमालपुरी रोड पर हाईवे पर चक्काजाम शुरू कर दिया। कोतवाल जसपाल सिंह ग्वाल ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ...