मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- ठाकुरद्वारा के जुड़वा भाईयों ने उत्तराखंड प्रदेश की इंटर मेरिट लिस्ट में पाई रेंक -ग्राम कुआं खेड़ा के निवासी ऋषभ कुमार को पांचवी तो तुषार को मिली 15 वीं रेंक, इसी गांव के आयुष चौहान को भी मिली 25 वीं रेंक ,माता पिता और स्कूल प्रबंधन गदगद।ग्रामीणों ने दी बधाई। ठाकुरद्वारा। जसपुर के महुआडाबरा के रामलाल सिंह इंका में पढ़ रहे ठाकुरद्वारा क्षेत्र के जुड़वा भाईयों को उत्तराखंड राज्य की इंटर मेरिट लिस्ट में स्थान मिला है। केवल सात मिनट बड़े ऋषभ कुमार को पांचवी तो तुषार कुमार को 15 वीं रेंक मिली है। दोनों को रेंक मिलने पर परिजन एवं स्कूल प्रबंधन खुश है। ग्रामीणों ने दोनों मेधावियों समेत परिजनों को बधाई दी है। ग्राम कुआंखेड़ा निवासी किसान धीरज कुमार के पुत्र ऋषभ और तुषार अपनी बड़ी बहन महीमा चौहान के पास नादेही उत्तराखंड मे...