मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई। इसमें विभागीय कार्य के प्रति लापरवाह ब्लॉक मिशन प्रबंधक ठाकुरद्वारा के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। सीडीओ ने कहा कि संतोषजनक जवाब न मिला तो इनके विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान साल के सात माह गुजर जाने के बावजूद भी कार्य की प्रगति खराब मिली। मिशन प्रबंधक हरीश प्रताप सिंह पूरी तरह उदासीन पाए गए। यह तथ्य सामने आए कि प्रबंधक उच्चाधिकारियों के पत्रों का जवाब नहीं देते हैं। जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। लखनऊ में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में भी अनुशासनहीन पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने...