मुरादाबाद, जनवरी 22 -- स्मैक लेकर जा रहे ठाकुरद्वारा के दो युवकों को काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। कुंडा थाना पुलिस के उपनिरीक्षक गणेश दत्त भट्ट बुधवार रात टीम के साथ ग्राम कुदईयोंवाला मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। हरियावाला से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस को देख दोनों मुड़कर भागने लगे, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों की पहचान आरोपी मोहम्मद शकील खान और यामीन निवासी वार्ड नंबर तीन, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने तलाशी में उनसे 8.30 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपियों ने बताया कि वे स्मैके पीने के आदी हैं और इसकी ...