मुरादाबाद, जून 21 -- तहसील परिसर स्थित सभागार में शनिवार को एसडीएम प्रीति सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 42 फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम ने शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान लेखपाल की लापरवाही सामने आने पर एसडीएम ने जमकर फटकार लगाई। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम प्रीति सिंह समस्याएं सुन रही थी। इस दौरान ग्राम जाफरा के ग्रामीणों ने शिकायत की ,कि मत्स्य पालन के तालाब को जाने का कोई रास्ता ही नहीं है। पट्टेदार किस तरह से तालाब तक पहुंचेगा। लेखपाल जीशान ने जैसे ही कहा कि तालाब का कोई रास्ता वास्तव में नहीं है, तो एसडीएम भड़क गई। उन्होंने कहा कि लेखपाल ने ऐसे तालाब को मत्स्य पालन के लिए चुना, ...