मुरादाबाद, मई 9 -- महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर शुक्रवार को नगर के मुख्य मार्ग से निकाली जा रही शोभायात्रा में मिशन सड़क सुरक्षा के होर्डिंग लहराकर यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। शुक्रवार को जैसे ही शोभायात्रा कोतवाली चौराहा पर पहुंची, शोभायात्रा में शामिल ठाकुर समाज के लोगों ने पुलिस के मिशन सड़क सुरक्षा अभियान के होर्डिंग लेकर लहराना शुरू कर दिया। इस दौरान ठाकुर अजय प्रताप सिंह ,डॉक्टर वीर सिंह सैनी, पवन पुष्पद, आचार्य गजेंद्र पाल सिंह , पूर्व प्रधान नरेंद्र पाल सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...