मथुरा, अप्रैल 8 -- ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आई एक महिला श्रद्धालु ने दुकान से लड्डू गोपाल की मूर्ति उठाकर झोला में रख ली। ठाकुरजी की मूर्ति चोरी होने की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना सात अप्रैल की बताई जा रही है। विद्यापीठ चौराहा से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर मार्ग पर पोशाक व मूर्ति की दुकान है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सोमवार को तीन महिला श्रद्धालु सामान खरीद रही हैं। तभी वहां आर्थिक दृष्टि से ठीक ठाक लग रही एक अधेड़ उम्र की महिला श्रद्धालु आकर भी पोशाक, मूर्ति, श्रंगार का सामान आदि देखने लगती है। इसी दौरान महिला ने लड्डू गोपालजी की मूर्ति उठाकर कंधे पर टंगे थैला में डाल ली। इसके बाद कुछ देर सामान देखा और चली गई। शक होने पर जब दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज देखा ...