रांची, जून 18 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र मोरहाबादी के सौजन्य से बुढ़मू प्रखंड के चैनगड़ा और काटंगदिरी गांव में बुधवार को 52 किसानों के बीच अरहर और मूंगफली बीज का वितरण कृषि वैज्ञानिक डॉ ओपी शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र अटारी के सहयोग से बीज का वितरण किया गया। मौके पर किसानों को उन्नत कृषि का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर बालगोविंद महतो और गणपत लोहरा समेत अन्य किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...