रांची, जून 13 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, मोरहाबादी के सौजन्य से शुक्रवार को बुढ़मू प्रखंड के बरौदी और लवागड़ा गांव में 30 किसानों के बीच निःशुल्क मूंगफली बीज बांटे गए। डॉ ओपी शर्मा, उपमुखिया शिवकुमार मुंडा ने मूंगफली बीज आईसीएआर अटारी के सहयोग से वितरण किया। डॉ ओपी शर्मा ने किसानों को वैज्ञानिक विधि से मूंगफली की खेती करने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि बुढ़मू और चान्हो प्रखंड में 13 हेक्टेयर में वैज्ञानिक तरीके से मूंगफली की खेती कराई जाएगी। मौके पर छुन्नूलाल महतो, अखिलेश महतो, बलराम महतो, बसंत मुंडा आदि किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...