रांची, फरवरी 7 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरौदी गांव से शुक्रवार को जेवरात साफ करनेवाले गिरोह के दो ठगों द्वारा महिला को झांसा देकर जेवर लेकर भागने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार बरौदी गांव निवासी गुलाब साहू के घर शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे दो ठग पहुंचे। ठगों ने गुलाब की पत्नी सुधा गुप्ता को विश्वास में लेकर जेवरात साफ करने की बात करते हुए घर से सोना की चेन, अंगूठी समेत अन्य चीजें लेकर साफ करने लगे। इसी बीच महिला को पानी लाने की बात कही। जैसे ही महिला पानी लेने घर गई दोनों ठग जेवरात लेकर फरार हो गए। इसी बीच हल्ला होने पर गिरोह के दूसरे ठगों को ग्रामीणों ने केवटिया गांव से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुअनि दिलीप कुमार ने कहा कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिं...