रांची, जून 1 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती बगदा गांव के ग्रामीणों ने रविवार को एक किमी सड़क की श्रमदान से मरम्मत की। जानकारी के अनुसार, राजकीय प्राथमिक स्कूल बगदा से श्मशान घाट तक सड़क काफी जर्जर थी। सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा सांसद, विधायक समेत विभागीय अधिकारियों को कई बार लिखित आवेदन दिया गया, परंतु उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला। मौके पर रूपलाल महतो, डॉ मदन, रेखा देवी, मनोज कुमार, दीपक, कामदेव पाहन, मुन्नी देवी, सुनील कुमार और मुकेश कुमार आदि ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...