रांची, जनवरी 29 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को संघ के प्रदेश महासचिव राजेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से संघ के सदस्यों को वेतनमान में बढ़ोतरी करने का मांग पत्र सौंपा। इस पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि संघ की मांग पर विभाग द्वारा जल्द सकारात्मक पहल की जाएगी। मौके पर संघ के महासचिव दिनेश कुमार ने शिक्षा मंत्री को वित्तरहित शिक्षा नीति को समाप्त करते हुए नियमावली बनाकर सभी वित्तरहित कर्मचारियों की सेवा सरकारी संवर्ग में करने की मांग की। इन सभी मुद्दों पर शिक्षा मंत्री ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर संघ के नौशाद अंसारी, सुधांशु कुमार, अफरोज आलम, पंकज रजक और कंचन साहू समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...