रांची, फरवरी 18 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। ठाकुरगांव के बाजारटांड़ स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को विधायक मद से डीप बोरिंग तथा प्याऊ का शिलान्यास विधायक सुरेश बैठा ने किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही ठाकुरगांव बाजारटांड़ में सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सभी मूलभूत समस्याएं चरणबद्ध तरीके से दूर की जाएंगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, अशोक साहू, बबलू उरांव, मनोहर साहू और शंभू जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...