रांची, अप्रैल 25 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। कांके प्रखंड के उरुगुट्टू बाजारटांड़ में शुक्रवार को वक्फ कानून के विरोध में सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में उरुगुट्टू पंचायत के साथ मालशृंग, काटमकुली, पतरातू और हेसलपीड़ी पंचायत के मुस्लिम बड़ी संख्या में पहुंचकर कानून का विरोध-प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत कुरान मजीद की तिलावत के साथ की गई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कश्मीर के पहलगाम में मारे गए हिन्दुस्तानियों के लिए दो मिनट का मौन रखकर दुआएं की। कार्यक्रम में सभी पंचायत के मुस्लिम जुलूस की शक्ल में पहुंचकर भारत सरकार और काले कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और नौजवान बड़ी संख्या में शामिल हुए। इससे पहले जुमे की नमाज उरुगुट्टू जामा मस्जिद में बाजू में काली पट्टी बांधकर पढ़ी गई। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना उज...