रांची, सितम्बर 14 -- 14 सितंबर ठाकुरगांव-1पी उदयनाथ महतो। ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। बुढ़मू प्रखंड के हेसलपिरी गांव में बारिश के साथ हुए वज्रपात से दो ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई। घटना रविवार की शाम लगभग पांच बजे की है। जानकारी के अनुसार, गांव के 52 वर्षीय बालगोविंद महतो और 60 वर्षीय उदयनाथ महतो मवेशियों को चराकर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर थानाप्रभारी सिद्धांत घटनास्थल पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा कर अपने कब्जे में ले लिया। वहीं मुखिया कुशेन्द्र पाहन, पंचायत समिति सदस्य गौरव कुमार पीड़ित परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस मामले में सीओ सच्चिदानंद वर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा। परिजनों का रोकर बुरा हाल गांव में एकसाथ दो लोगों की आकस्...