रांची, नवम्बर 28 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। बुढ़मू प्रखंड में शुक्रवार को चार सड़कों का शिलान्यास केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ और विधायक सुरेश कुमार बैठा ने संयुक्त रूप से किया। जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया उनमें भांटबोड़ेया स्कूल मोड़ से सोबा नदी तक, छोटका मुरू से बड़का मुरू तक, कंडेर से हबरुआ पहाड़ तक, और कोठा से उलातू तक की सड़क शामिल हैं। विधायक सुरेश बैठा ने चेतावनी दी कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई होगी। मौके पर जिला परिषद सदस्य मनोज वाजपेयी, उपप्रमुख हरदेव साहू समेत अन्य पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...