रांची, जुलाई 2 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के खखरा गांव में मंगलवार को जमीन मापी के दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है। थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने और हथियार लूटने का प्रयास करने को लेकर 10 से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद और 30 से 40 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो कि ग्रामीणों द्वारा जमीन मापी को लेकर विवाद किया गया था। वहीं पिठोरिया-ठाकुरगांव मुख्य पथ जाम करते हुए अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...