रांची, जून 16 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में सोमवार को देसी शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने ठाकुरगांव थानेदार के नेतृत्व में पुलिस गठित कर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 30 से 40 लीटर शराब नष्ट की। वहीं पुलिस को देखते ही शराब बेचनेवाली महिलाएं भाग गई। पुलिस द्वारा सभी को चेतावनी दी गई कि बाजार में शराब बेचनेवाले व्यक्ति या प्रतिष्ठान के खिलाफ कोई जानकारी मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पकड़े जाने पर दो से तीन साल की सजा का प्रावधान है। मौके पर थाना प्रभारी विनीत कुमार ने कहा कि क्षेत्र में नशामुक्ति अभियान चल रहा है ऐसे में यदि कोई भी व्यक्ति शराब बेचने में पकड़ा जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...