रांची, जुलाई 21 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कांशीटोला गांव के पास रविवार की देर शाम दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक 25 वर्षीय धर्मपाल मुंडा मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया उसका इलाज रिम्स में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सोबा गांव निवासी धर्मपाल मुंडा खखरा की ओर जा रहा था उसी दौरान सामने से आ रहे बेड़वारी निवासी शेखर महतो की बाइक से टक्कर हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सिद्धांत ने घायल को इलाज के लिए रिम्स भेजा। वहीं दोनों बाइक जब्त कर ली। सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। धर्मपाल पेशे से ट्रैक्टर चालक था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...