रांची, मार्च 1 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हेसलपिरी गांव निवासी सुमन महतो के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने आभूषण समेत नगदी चुरा ली। चोर 10,500 रुपये नगद और जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य खेत में गए थे। इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी विनीत कुमार ने कहा कि मामले का अनुसंधान जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...