रांची, मई 11 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। कांके प्रखंड के उरुगुट्टू महतोटोली गांव के ग्रामीणों ने विधायक सुरेश बैठा और कांके सबस्टेशन के एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर घरों से ऊपर गुजरे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार को हटवाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि उरुगुट्टू महतोटोली में कई घरों के ऊपर से 11 हजार वोल्ट बिजली का तार गुजरा है जिससे हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। विधायक ने विभाग के एसडीओ को जनहित में जल्द बिजली तार को सड़क किनारे से ले जाने का निर्देश दिया है। वहीं कांके एसडीओ पंकज कुमार ने कहा कि ग्रामीणों का आवेदन मिला है जल्द बिजली तार को हस्तांतरित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...