रांची, अप्रैल 22 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। पिठोरिया थाना क्षेत्र के चिरुआ गांव में मंगलवार को बिजली तार की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के जनार्दन भोक्ता और महेंद्र भोक्ता के दो बैल चर रहे थे। इसी बीच 11 हजार का बिजली तार गिर गया जिससे दोनों बैलों की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मुखिया लाला महली ने पीड़ित किसानों से मिलकर हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...