रांची, अगस्त 4 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक धोरधोरा धाम में सावन माह के अंतिम सोमवारी पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में विशेष पूजा, महाआरती, भंडारा समेत अन्य कार्यक्रम किए गए। मौके पर समिति के अध्यक्ष मोतीराम महतो के नेतृत्व में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच चना, खिचड़ी और शर्बत आदि का वितरण किया गया। वहीं सुबह से ही बुढ़मू, कांके, मांडर, खलारी, ओरमांझी, रातू और रामगढ़ समेत अन्य जगहों से श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक पूजा के लिए आती रही। मौके पर समिति के सुरेंद्र महतो, मोतीराम महतो, शिवशंकर महतो, अशोक सम्राट, बिहारी महतो, फुलेश्वर महतो आदि सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...