रांची, जून 21 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। ठाकुरगांव और उरुगुट्टू लैम्प्स में शनिवार को 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन कांके विधायक सुरेश बैठा ने किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार का लक्ष्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि बुढ़मू प्रखंड में किसानों की सुविधा के लिए जल्द कोल्ड स्टोर का निर्माण कराया जाएगा। कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, बबलू उरांव, बीएओ, बीटीएम आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर बैजनाथ ठाकुर, मुखिया सचिन पाहन, जयंती देवी, रजब अंसारी, जलेश्वर महतो समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...