लखनऊ, मई 19 -- ठाकुरगंज क्षेत्र के कैंपवेल रोड निवासी तीन दोस्त आईआईएम रोड स्थित घैला पुल के पास गोमती में नहाते वक्त डूब गए। पुलिस, दमकल कर्मियों तथा गोताखोरों की मदद से दो घंटे बाद तीनों के शव निकाले गए। ठाकुरगंज कैम्पवेल रोड सलमान गार्डन निवासी हमजा (18), एजाज (16) और शमी (20), रहमान और आफताब के साथ घूमने निकले थे। हमजा, एजाज और शमी तीनों एक स्कूटी से थे। रविवार शाम को वे घैला पुल पहुंचे और गोमती में नहाने लगे। शमी गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा। एजाज और हमजा बचाने के लिए आगे बढ़े तो वे भी डूबने लगे। यह देख उनके अन्य साथी भाग निकले। स्थानीय लोगों की सूचना पर मड़ियांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों व दमकल कर्मियों को बुलाया। दमकल कर्मियों और गोताखोरों ने दो घंटे तक पानी में तलाशी के बाद तीनों को खोज निकाला। पुलिस ने तीन...