किशनगंज, जुलाई 11 -- पौआखाली, एक संवाददाता। गुरुवार को विधायक सऊद आलम ने ठाकुरगंज के खारुदाह पंचायत के अंतर्गत भंकरद्वारी टफ सड़क से ठीकाबस्ती उत्तर स्कूल टोला भाया बराहमानी कब्रिस्तान जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास किया है। जिसका निर्माण पौने दो करोड़ की लागत से पूरा होगा। इसके अलावा बरचौन्दी सड़क कालू के घर से मुर्गीहारा तक जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया है। जो 82 लाख की लागत से बनेगी। बरचोंदी सड़क फजले के घर से काशीबाड़ी पश्चिम टोला तक जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया। जहां पर 75.548 लाख लागत से रोड का निर्माण होगा। बाबू लाल हाजी चौक से मीरभिट्ठा पश्चिम तक सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसका निर्माण 2 करोड़ 60 लाख से होगी। ठाकुरगंज के बरचौदी पंचायत के अंतर्गत बासटोली मोड़ से बिकाखाड़ी तक जाने वाली सड़क का ...