किशनगंज, नवम्बर 15 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता लंबे राजनीतिक संघर्ष के बाद गोपाल कुमार अग्रवाल ने ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर शानदार जीत हासिल की है। गोपाल अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एआईएमआईएम प्रत्याशी गुलाम हसनैन को पराजित किया है। गोपाल अग्रवाल का ठाकुरगंज से विशेष जुड़ाव रहा है। वर्ष 2005 में वे समाजवादी पार्टी से विधायक बने थे, लेकिन 2010 और 2015 के विधानसभा चुनावों में उन्हें जदयू प्रत्याशी नौशाद आलम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं, वर्ष 2020 में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लगभग 57 हजार मत प्राप्त कर राजनीतिक विश्लेषकों को अपनी प्रभावशाली स्थिति का एहसास कराया था। इसी शक्ति को देखते हुए जदयू ने उन्हें अपने पाले में शामिल किया और इस बार जदयू पार्टी ने उन्हें ठाकुरगंज विधानसभा से टिकट दिया। उन्होंने जीत कर सीएम नी...