किशनगंज, जुलाई 8 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ठाकुरगंज स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा सोमवार को रेलवे डीआरएम को पत्र लिखकर स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर कार्यवाही की मांग की है। सदस्यों ने बताया कि 2024 जनवरी माह मे कटिहार रेल मंडल के ठाकुरगंज स्टेशन सलाहकार समिति का गठन हुआ था । यह गठन इस उम्मीद में रेलवे द्वारा किया गया था की यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए कमेटी सुझाव देगी और रेलवे प्रशासन इन शिकायतों के जरिये अपनी सेवाओं में सुधार करेगा । रेलवे ने यह आशा की थी कि यह समिति रेलवे स्टेशन के विकास और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काम करेगी । लेकिन ऐसा कुछ दिख नहीं रहा। ठाकुरगंज स्टेशन सलाहकार समिति की एक भी बैठक इन डेढ़ वर्षो में आयोजित नहीं की गई । आज ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन कई मुलभुत सुविधाओ से वंचित है। अमृत भारत ...