किशनगंज, मई 12 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ठाकुरगंज रेलवे जहां अपने कार्यों को जल्द पूरा करने का दावा कर रहा है। वहां रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने के मामले में यह दावा खोखला साबित होता नजर आ रहा है। पूर्वोतर सीमांत रेलवे के द्वारा अन्य स्त्रोतों से रेल राजस्व जुटाने का अनूठा प्रयोग करते हुए रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे ने यह योजना चालू भी किया लेकिन ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों व आमजन के लिए खुलने वाला रेल रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स लगभग दो वर्ष बाद भी मूर्तरूप नहीं ले पाया और इस रेस्टोरेंट के लिए आया डब्बा यूं ही पड़ा है । रेलवे कोच में खुलने वाले इस रेस्टूरेंट के लिए जुलाई माह 23 में टेंडर प्रक्रिया भी हुई, जिसके बाद अगस्त माह में डब्बा भी ठाकुरगंज पहुंच गया। इसके बाद रेल कोच...