किशनगंज, दिसम्बर 5 -- ठाकुरगंज में 7 करोड़ से बना प्लस टू उच्च विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने के लिए बनाया गया भवन बिना उपयोग किये ही जर्जर हो गया है। स्कूल भवन में बड़ा-बड़ा पौधा उग आया है। शिक्षा को एक नए आयाम देने के लिए बड़े ही आशा के साथ सीबीएसई की तर्ज पर ठाकुरगंज प्रखंड में मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करना था। किशनगंज जिले में दो मॉडल स्कूल बनाने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2016 में इस भवन को बनाने में इसके साथ लाइब्रेरी,लैब, इनडोर स्टेडियम, प्रधानाचार्य कक्ष, उप प्रधानाचार्य कक्ष आदि बनाने में लगभग सात करोड रुपए खर्च किया गया था लेकिन आज स्थिति यह है कि यह भवन एक भूत बंगला बनकर रह गया है। भवन के चारों ओर बड़े-बड़े वृक्ष उग आए हैं। साथ ही साथ वृक्षों के जड़ भवन के अंदर अपना विकराल रूप धारण कर कर लिया है। प्लस टू उच्च विद्यालय में बना मॉडल...