किशनगंज, जून 13 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में गुरुवार को बीस सूत्री कार्यकारिणी समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि नजरुल हक के द्वारा किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, नौशाद आलम, मौलाना तहसीन, राजा पंचायत समिति प्रतिनिधि अजमल सानी सहित कई अन्य प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बिजली, कृषि, जन वितरण प्रणाली, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर इलाज जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। बीडीओ अहमर अब्दाली ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, यदि किसी को किसी योजना या अन्य मुद्दों से संबंधित कोई परेशानी हो, तो वे बेझिझक हमारे कार्यालय में ...