किशनगंज, अक्टूबर 17 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता सशस्त्र सीमा बल की 19वीं वाहिनी ठाकुरगंज में गुरुवार को कार्यवाहक कमांडेंट श्री एम. ब्रोजेन सिंह के दिशा-निर्देशन एवं उपस्थिति में जीवनरक्षक तकनीक सीपीआर पर विशेष प्रशिक्षण एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों तथा कार्मिकों को जरूरत के समय इस तकनीक का प्रयोग करने की प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मघराज चौधरी एसीएमओ ने सीपीआर देने की सही विधि का व्यावहारिक प्रदर्शन किया और प्रतिभागियों को इसके महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सीपीआर एक अत्यावश्यक जीवनरक्षक प्रक्रिया है जिसका उपयोग तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति की सांस या हृदय की धड़कन अचानक रुक जाती है। इस प्रक्रिया के माध्यम से छाती पर बार-बार...