किशनगंज, दिसम्बर 24 -- ठाकुरगंज। समावेशी शिक्षा के तहत शिक्षक क्षमता निर्माण के लिए ठाकुरगंज प्रखंड में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में मंगलवार से शुरू हो गया। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश शर्मा ठाकुरगंज के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालय से एक-एक नामित मेंटर शिक्षक की प्रशिक्षण में अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित किया गया है। तीन दिन का गैर आवासीय प्रशिक्षण किस संबंध में चर्चा करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कि समावेशी शिक्षा का उद्देश्य समावेशी शिक्षा का उद्देश्य ऐसे सभी बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना है, जो शारीरिक, मानसिक, सामाजिक या अन्य कारणों से पीछे छूट जाते हैं। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को ऐसे बच्चों के ...